चार जिलों के शिक्षक नियोजन रोस्टर का नहीं हुआ अनुमोदन
– मुजफ्फरपुर, बेतिया, शिवहर व सीतामढ़ी के रोस्टर का काम लटका – त्रुटि पाये जाने से लौटायी गयी शिवहर की फाइलसंवाददाता, मुजफ्फरपुर विभागीय आदेश के तहत शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 22 दिसंबर से बहाली के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है. लेकिन प्रमंडल में मुजफ्फरपुर सहित चार जिलों […]
– मुजफ्फरपुर, बेतिया, शिवहर व सीतामढ़ी के रोस्टर का काम लटका – त्रुटि पाये जाने से लौटायी गयी शिवहर की फाइलसंवाददाता, मुजफ्फरपुर विभागीय आदेश के तहत शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 22 दिसंबर से बहाली के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है. लेकिन प्रमंडल में मुजफ्फरपुर सहित चार जिलों के शिक्षक नियोजन के रोस्टर का अनुमोदन नहीं हो सका है. इस कारण विभागीय स्तर पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले में तिरहुत प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक विमला कुमारी ने संबंधित जिले के डीइओ को पत्र लिखा है. आरडीडीइ ने रोस्टर का काम पूरा कर अविलंब अनुमोदित कराने की बात कही है. विभागीय जानकारी के अनुसार, वैशाली व मोतिहारी के रोस्टर का अनुमोदन पूरा हो चुका है. वहीं मुजफ्फरपुर, बेतिया, शिवहर व सीतामढ़ी का रोस्टर अनुमोदन होना बाकी है. हालांकि मंगलवार को आरडीडीइ कार्यालय में शिवहर के रोस्टर की जांच की जा रही थी, लेकिन उसमें काफी त्रुटि पाये जाने पर फाइल को वापस लौटा दिया गया. इधर जिले में रोस्टर तैयार करने में कर्मचारी जुटे हैं.