हर साल होगी राज्यस्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

– बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी के एक साल पूरे होने पर सचिव ने की घोषणामुजफ्फरपुर.बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने अपनी स्थापना का मंलवार को एक साल पूरा कर लिया. इस मौके पर एकेडमी के सचिव अमरेंद्र कुमार ‘बबलू’ ने जिले में प्रत्येक साल राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की. यह विंदवासिनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 11:01 PM

– बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी के एक साल पूरे होने पर सचिव ने की घोषणामुजफ्फरपुर.बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने अपनी स्थापना का मंलवार को एक साल पूरा कर लिया. इस मौके पर एकेडमी के सचिव अमरेंद्र कुमार ‘बबलू’ ने जिले में प्रत्येक साल राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की. यह विंदवासिनी प्रसाद मेमोरियल ट्वेंटी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के नाम से जाना जायेगा. यह प्रत्येक साल फरवरी माह में आयोजित होगी. इसके लिए राज्य स्तर की कई टीमों से वार्ता चल रही है. बबलू ने बताया कि एकेडमी का मकसद छुपी हुई प्रतिभा को मंच मुहैया कराना है. विगत एक साल में एकेडमी के खिलाडि़यों ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. रणधीर दूबे व सौरभ कुमार ने जहां वीनू मांकड क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला टीम का प्रतिनिधित्व किया, वहीं रणधीर दूबे, रवि राज, विक्रांत रंजन, आसिफ जमाल, अंकित कुमार व प्रकाश चंचल ने अंडर-19 सीके नायडू प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व किया. फिलहाल एकेडमी से एक सौ से अधिक खिलाड़ी जुड़े हैं. इनकी प्रतिभा निखारने में पूर्व रणजी खिलाड़ी अशोक पाहूजा, रेलवे के पूर्व खिलाड़ी सुनील कुमार, नरेंद्र शर्मा, अब्दुल हफीज, सचिन कुमार व रवि कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version