वन विभाग ने पर्यावरण रथ निकाला

फोटो माधव मुजफ्फरपुर. वन विभाग ने भगवानपुर स्थित एक सरकारी विद्यालय में पर्यावरण सुरक्षा व किसानों के बीच पौधा लगाने के लिये नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस दौरान जागरूकता रथ को भी सभी प्रमंडल में जागरूकता फैलाने के लिये रवाना किया गया. वन विभाग ने जिले के एक दर्जन विद्यालयों के बच्चों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 11:01 PM

फोटो माधव मुजफ्फरपुर. वन विभाग ने भगवानपुर स्थित एक सरकारी विद्यालय में पर्यावरण सुरक्षा व किसानों के बीच पौधा लगाने के लिये नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस दौरान जागरूकता रथ को भी सभी प्रमंडल में जागरूकता फैलाने के लिये रवाना किया गया. वन विभाग ने जिले के एक दर्जन विद्यालयों के बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें पांच सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में वर्ग 8, 9 और 10 के बच्चे शामिल हुए थे. पेंटिंग, वाद विवाद और किव्ज प्रतियोगिता में पर्यावरण से संबंधित सवाल पूछे गये थे. बच्चों ने सरलतापूर्वक इसका जवाब दिया. इस मौके पर बच्चों ने संकल्प लिया कि वे पर्यावरण बचायेंगे. डीएफओ अभय कुमार ने बताया कि पर्यावरण जागरूकता रथ सभी प्रमंडल में पांच दिनों तक भ्रमण करेगा. जगह-जगह नुक्कड़ नाटक कर किसानों व आम जनता को पर्यावरण के लिये जागरूक करेगा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर विभाग के विपिन कुमार समेत सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version