सेंट्रल बैंक ने सैकड़ों किसानों को दिया केसीसी ऋण
संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को सभी जिलों के ग्रामीण व अर्द्ध शहरी शाखाओं में किसान मेला के तहत केसीसी ऋण शिविर का आयोजन किया. इसमें सैकड़ों किसानों के बीच लाखों रुपये का केसीसी ऋण वितरित किया गया. साथ ही किसानों को केसीसी ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. उक्त जानकारी […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को सभी जिलों के ग्रामीण व अर्द्ध शहरी शाखाओं में किसान मेला के तहत केसीसी ऋण शिविर का आयोजन किया. इसमें सैकड़ों किसानों के बीच लाखों रुपये का केसीसी ऋण वितरित किया गया. साथ ही किसानों को केसीसी ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. उक्त जानकारी एलडीएम डॉ एचके झा ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह से ही सभी शाखाओं में कैंप का आयोजन किया गया. कुछ जगहों पर दो चार शाखाओं का कैंप एक ही जगह पर आयोजित हुआ. मोतीपुर में मोतीपुर व साहेबगंज शाखा की ओर से कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 50 किसानों को करीब 30 लाख रुपये का केसीसी ऋण दिया गया. इस दौरान किसानों को वर्मी कंपोस्ट, मत्स्य पालन, पॉल्ट्री, पशुपालन आदि के बारे में भी बताया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक अनुप कुमार, कृषि अधिकारी शालू कुमारी व अल्का कुमारी आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे.