कलमबाग चौक पर भीषण जाम

फोटो माधव 52 से 57 तक-नहीं था ट्रैफिक का कोई जवान- लोगों ने खुद संभाली कमान- तीन घंटे तक फंसे रहे लोगसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजाम से शहरवासियों को छुटकारा नहीं मिल रहा है. मंगलवार को कलमबाग चौक पर भीषण जाम लगा. करीब तीन घंटे तक पूरा चौक जाम की जद में रहा. सुबह करीब 11 बजे जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 12:01 AM

फोटो माधव 52 से 57 तक-नहीं था ट्रैफिक का कोई जवान- लोगों ने खुद संभाली कमान- तीन घंटे तक फंसे रहे लोगसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजाम से शहरवासियों को छुटकारा नहीं मिल रहा है. मंगलवार को कलमबाग चौक पर भीषण जाम लगा. करीब तीन घंटे तक पूरा चौक जाम की जद में रहा. सुबह करीब 11 बजे जाम शुरू हुआ. उस वक्त वहां ट्रैफिक पुलिस का कोई जवान नहीं था. बाद में जाम में फंसे लोगों ने खुद कमान संभाली. कलमबाग चौक स्थित बैंक का गार्ड भी जाम छुड़ाने में लग गया. लेकिन जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था. कुछ देर के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान वहां पहुंचे तो चौपहिया वाहन पर सवार लोग जवान से उलझ गये. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की मदद से धीरे-धीरे जाम हटाया. वहीं सरैयागंज में सड़क निर्माण को लेकर दिनभर ट्रैफिक धीमी गति से चलती रही. चौक के चारों ओर वाहनों की लंबी कतारकलमबाग चौक पर जाम इस कदर फंसा था कि चारों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. कलमबाग चौक से प्रोफेसर कॉलोनी के गेट तक, कलमबाग चौक से स्पीकर चौक तक, गन्नीपुर में संतोषी माता के मंदिर तक, इधर मोतीझील पुल तक वाहनों की लंबी कतार लगी थी. इतना ही नहीं, आसपास की गलियों में जाम फंसा था. इन गलियों में ऑटो चालकों के घुसने से जाम लगा था. गन्नीपुर में शंकर लॉज के पास जाम फंसने के छात्रों ने वहां जाम को खत्म कराया. वहीं पंखा टोली, संतोषी माता के सामने वाली गली, नया टोला वाली गली भी जाम फंसा था. किसी तरह लोग जाम से बाहर निकले.

Next Article

Exit mobile version