profilePicture

संसद में उठा शहीद खुदीराम बोस चिता स्थल का मामला

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस चिता भूमि स्मारक स्थल का मामला सांसद अश्विनी चौबे ने संसद में उठाया. श्री चौबे ने कहा कि मुजफ्फरपुर में शहीद खुदीराम बोस चिता भूमि स्थल के सौंदर्यीकरण के बदले वहां शौचालय बना दिया गया था. शौचालय तोड़े जाने के बाद मलबा वहीं पर पड़ा हुआ है. प्रशासन को मलबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 12:02 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस चिता भूमि स्मारक स्थल का मामला सांसद अश्विनी चौबे ने संसद में उठाया. श्री चौबे ने कहा कि मुजफ्फरपुर में शहीद खुदीराम बोस चिता भूमि स्थल के सौंदर्यीकरण के बदले वहां शौचालय बना दिया गया था. शौचालय तोड़े जाने के बाद मलबा वहीं पर पड़ा हुआ है. प्रशासन को मलबा हटाने के लिए समय नहीं है. श्री चौबे ने उक्त चिता स्थल के सौंदर्यीकरण को लेकर भी मामला उठाया. जानकारी हो कि चंदवारा लकड़ी ढ़ाही स्थित शहीद खुदीराम बोस चिता स्थल का अतिक्रमण कर वहां शौचालय बना दिया गया था. इस पर जब आवाजें उठीं तो शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के सदस्यों ने शौचालय को तोड़ दिया. इसके बाद उस स्थल के सौंदर्यीकरण की मांग बार-बार जिला प्रशासन से की जा रही है, लेकिन इस ओर न तो निगम प्रशासन और न ही जिला प्रशासन ने ध्यान दिया.

Next Article

Exit mobile version