7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएस कॉलेज में चंदा को लेकर फिर मारपीट

मुजफ्फरपुर: चंदा को लेकर विवि के कॉलेजों में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को एलएस कॉलेज परिसर में इसको लेकर जम कर लात-घूसे चले. कॉलेज में परीक्षा देने आये पार्ट-वन के छात्रों से चंदा वसूली का प्रयास हुआ. इसका छात्रों ने विरोध किया, तो बात बढ़ गयी. इसके बाद दोनों ओर से […]

मुजफ्फरपुर: चंदा को लेकर विवि के कॉलेजों में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को एलएस कॉलेज परिसर में इसको लेकर जम कर लात-घूसे चले. कॉलेज में परीक्षा देने आये पार्ट-वन के छात्रों से चंदा वसूली का प्रयास हुआ. इसका छात्रों ने विरोध किया, तो बात बढ़ गयी. इसके बाद दोनों ओर से जम कर लात-घूसे चले.

सूचना पाकर मौके पर पांच थानों की पुलिस पहुंची. नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह भी पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. चंदा मांगनेवाले छात्र एलएस कॉलेज से जा चुके थे. नगर डीएसपी ने छात्रों की बात सुनी और कहा, जो लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को चंदा मांगने की घटना के बाद से एलएस कॉलेज परिसर में सुरक्षा कड़ी थी, लेकिन पुलिस चंदा मांगनेवालों को रोक नहीं पायी. कॉलेज में परीक्षा देने आये छात्रों से फिर चंदा मांगा गया. इसका आरोप पीड़ित छात्रों ने ड्यूक छात्रवास में रहनेवालों पर लगाया. हालांकि ड्यूक में रहनेवाले छात्रों ने इसका खंडन किया. वहीं, सूचना मिलने पर नगर थाने के साथ मिठनपुरा, बेला, काजी मोहम्मदपुर व विवि थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गये.

पीड़ित छात्रों से बात करने के बाद नगर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बारी-बारी से पीजी ब्वॉयज हॉस्टल वन, टू, थ्री, सिक्स व डय़ूक हॉस्टल पहुंची व छात्रों से पूछताछ की. हालांकि छात्रों ने चंदा वसूली में खुद के शामिल होने से इनकार कर दिया. साथ ही मारपीट की घटना में भी शामिल होने से इनकार किया. नगर डीएसपी ने घटना में उनकी संलिप्तता साबित होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. इधर, सुरक्षा की दृष्टि से विवि कैंपस, एलएस कॉलेज कैंपस व आरबीबीएम कॉलेज के समीप पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. पार्ट वन की दोनों सीटिंग की परीक्षा के दौरान पांचों थाना का मोबाइल दस्ता कैंपस में गश्त करता रहा. नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन परीक्षा के दौरान मोबाइल व पैदल दस्ता कैंपस में गश्त करते रहेंगे.

21 दिसंबर को भी एलएस कॉलेज पूर्वी छोर पर स्कूटी से आ रही छात्र के साथ चंदा के नाम पर बदसलूकी व छेड़खानी की गयी थी. इसके बाद नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने सभी हॉस्टल के छात्रों के साथ बैठक कर जबरन चंदा नहीं वसूलने की चेतावनी दी थी. हालांकि फिलहाल इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें