हिमाचल प्रदेश व उत्तरांचल में बर्फबारी का असर, हाड़ कंपानेवाली ठंड, पारा 10 डिग्री गिरा
मुजफ्फरपुर: हिमाचल प्रदेश व उत्तरांचल बर्फबारी का असर यहां भी है. यहां भी हाड़ गलाने वाली सर्द शुरू हो गयी है. सोमवार की रात से ही कड़ाके की ठंड जारी है. मंगलवार को दिनभर बर्फीली हवाएं चलीं और ठंड से लोग बेदम रहे. पानी भी चुभाने वाला बन गया था. मंगलवार को दिन का तापमान […]
मुजफ्फरपुर: हिमाचल प्रदेश व उत्तरांचल बर्फबारी का असर यहां भी है. यहां भी हाड़ गलाने वाली सर्द शुरू हो गयी है. सोमवार की रात से ही कड़ाके की ठंड जारी है. मंगलवार को दिनभर बर्फीली हवाएं चलीं और ठंड से लोग बेदम रहे. पानी भी चुभाने वाला बन गया था. मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे गिर गया.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि 28 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. उत्तर भारत में मौसम की स्थिति सुधार होने के बाद यहां भी स्थिति सुधर सकती है. उत्तर बिहार में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. रात एवं सुबह में कुहासा लग सकता है. रात का कोहरा दिन में बादल का रू प ले सकता है.
अगले दो से तीन दिनों तक पछिया हवा चलने से ठंड और बढ़ने का अनुमान है. औसतन दो से छह किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पछिया हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 70 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 40 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच व अधिकतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 13़ 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 9़ 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान 8़ 9 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. यानी दिन का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है. पछिया हवा के कारण ठंड की स्थिति में और परिवर्तन हो सकता है.