कोहरे को लेकर चार पैसेंजर व एक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेलवे ने कोहरे को देखते हुए चार पैसेंजर व एक एक्सपे्रस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. कोहरे के दौरान सुरक्षित व संरक्षित परिचालन को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने यह निर्णय लिया है. इसमें सोनपुर मंडल की चार पैसेंजर टे्रनों व धनबाद मंडल की एक एक्सप्रेस टे्रन को रद्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 8:01 PM

मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेलवे ने कोहरे को देखते हुए चार पैसेंजर व एक एक्सपे्रस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. कोहरे के दौरान सुरक्षित व संरक्षित परिचालन को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने यह निर्णय लिया है. इसमें सोनपुर मंडल की चार पैसेंजर टे्रनों व धनबाद मंडल की एक एक्सप्रेस टे्रन को रद्द किया गया है. सोनपुर मंडल में सोनपुर-हाजीपुर और बरौनी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 55246 सोनपुर-बरौनी पैसेंजर टे्रन है. इसके अलावा गाड़ी संख्या 55241 बरौनी-सोनपुर पैसंेजर टे्रन, गाड़ी संख्या 55549 बरौनी-हाजीपुर पैसंेजर टे्रन, गाड़ी संख्या 55550 हाजीपुर-बरौनी पैसेंजर टे्रन का परिचालन बुधवार से रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेनें 31 दिसंबर तक रद्द रहेंगी. इसी तरह धनबाद मंडल में धनबाद और हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12385 व 12386 धनबाद-हावड़ा-धनबाद डबल डेकर एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version