मुरौल पीएचसी में मरीजों का हंगामा
— प्रोत्साहन के रूप में 14 सौ रुपये की जगह पर एक हजार का चेक मिलने से थे आक्रोशित मुरौल. पीएचसी में बुधवार को बंध्याकरण कराने आयीं महिलाओं व उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मरीज व परिजन प्रोत्साहन के रूप में14 सौ रुपये की जगह एक हजार का चेक मिलने से आक्रोशित थे. प्राप्त […]
— प्रोत्साहन के रूप में 14 सौ रुपये की जगह पर एक हजार का चेक मिलने से थे आक्रोशित मुरौल. पीएचसी में बुधवार को बंध्याकरण कराने आयीं महिलाओं व उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मरीज व परिजन प्रोत्साहन के रूप में14 सौ रुपये की जगह एक हजार का चेक मिलने से आक्रोशित थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पीएचसी में 29 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ था. बुधवार को 25 महिलाएं एक हजार का चेक लेकर जा चुकी थी. लेकिन चार मरीजों के परिजनों ने कम राशि का चेक लेने से इनकार करते हुए हंगामा करने लगे. मामला बिगड़ते देख लेखापाल आनन-फानन में चार मरीजों को चार-चार सौ रुपये का दूसरा चेक देकर मामले को किसी तरह शांत कराया. हालांकि लेखापाल दिनेश कुमार महतो ने बताया कि सभी मरीजों को चौदह सौ का चेक दिया गया है. आशा कार्यकर्ताओं ने कुछ मरीजों से नाजायज राशि ले ली थी, जिसको लेकर वे लोग हंगामा कर रहे थे. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बात की सूचना मिली, उन्होने लेखापाल को सभी मरीजों को 14 सौ रुपये का चेक देने की सख्त हिदायत दी.