सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की आमसभा में हंगामा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभगवानपुर स्थित अनुराधा हॉल में बुधवार को आयोजित दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा में हंगामा हुआ. करीब एक दर्जन पैक्स अध्यक्ष भवन निर्माण मद के 10 लाख रुपये व 22 करोड़ रुपये बैंक को मिली अनुदान राशि के हिसाब को लेकर उग्र हो गये. झपहां द्रोणपुर पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभगवानपुर स्थित अनुराधा हॉल में बुधवार को आयोजित दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा में हंगामा हुआ. करीब एक दर्जन पैक्स अध्यक्ष भवन निर्माण मद के 10 लाख रुपये व 22 करोड़ रुपये बैंक को मिली अनुदान राशि के हिसाब को लेकर उग्र हो गये. झपहां द्रोणपुर पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा ने कहा, 10 लाख रुपये दो वर्ष पूर्व भवन जीर्णोद्धार के लिए मिला था. पूरे पैसे की निकासी कर ली गयी. इनमें कुछ कार्य किया गया, कुछ कार्य बाकी है. इसके बाद बैंक को 22 करोड़ रुपये सरकार की ओर से अनुदान के तौर पर मिला था. इस पैसे का सदुपयोग नहीं किया जा रहा है. इस राशि से किसी कर्मी का भुगतान नहीं किया जाये. हालांकि, इस बीच अन्य पैक्स अध्यक्षों के प्रयास से सत्येंद्र शर्मा समेत अन्य लोगों को शांत करा दिया गया है. सदस्यों की मांग थी कि यहां काफी ऐसे कर्मी हैं जो किसानों का काम नहीं करते हैं. उन्हें अन्य स्थानों पर भेज दिया जाये. दूसरी जगह से काम करने वाले कर्मी को यहां लाया जाये. काफी ऐसे लोग हैं जो काफी दिनों से यहां जमे हैं. इनका तबादला किया जाये. हालांकि, दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के एमडी जवाहर प्रसाद ने कहा, हंगामा नहीं हुआ है. सब राजनीतिक रू प से अपवाह फैलाने की कोशिश है.