विप में उठा वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों का मुद्दा

– तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी ने उठाये मुद्दे – कहा सरकार वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों के प्रति दिखा रही उदासीनता संवाददाता, मुजफ्फरपुरविधान परिषद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को राज्य के वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों का मुद्दा जोर-शोर से उठा. तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि डॉ संजय कुमार सिंह व स्नातक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:01 PM

– तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी ने उठाये मुद्दे – कहा सरकार वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों के प्रति दिखा रही उदासीनता संवाददाता, मुजफ्फरपुरविधान परिषद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को राज्य के वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों का मुद्दा जोर-शोर से उठा. तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि डॉ संजय कुमार सिंह व स्नातक प्रतिनिधि देवेश चंद्र ठाकुर ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. इनका साथ अन्य एमएलसी ने भी दिया. विधान परिषद के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठने के बाद विप सभापति विधान पार्षदों को उनकी मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद हाउस में इन दोनों मुद्दे पर काफी देर तक बहस हुई. शिक्षक प्रतिनिधि डॉ संजय सिंह ने कहा कि वित्तरहित शिक्षक पिछले कई दिनों से आंदोलन पर हैं, लेकिन उनसे सरकार वार्ता करने की भी कोशिश नहीं कर रही है. इसके अलावा नियोजित शिक्षकों के डिमांड को पूरा नहीं किया जा रहा है. हाउस ने दोनों मांगों को हर संभव पूरा कराने का भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version