समाज के विकास में स्वयंसेवियों की भूमिका अहम

– एमपीएस साइंस कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू मुजफ्फरपुर.एमपीएस साइंस कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत हुई. उद्घाटन विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने किया. उन्होंने कहा, स्वयंसेवकों का समाज के विकास में अहम योगदान निभाना चाहिए. खासकर समाज में व्याप्त बुराइयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:01 PM

– एमपीएस साइंस कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू मुजफ्फरपुर.एमपीएस साइंस कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत हुई. उद्घाटन विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने किया. उन्होंने कहा, स्वयंसेवकों का समाज के विकास में अहम योगदान निभाना चाहिए. खासकर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में. इसके लिए प्रत्येक स्वयंसेवी को अपने आसपास के इलाकों में लोगों को जागरुक करने का प्रयास करना चाहिए. पहले दिन शिविर को डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ मुखलाल राय, डॉ अमरनाथ शर्मा ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता डॉ जेपीएन देव, स्वागत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र चौधरी, मंच संचालन डॉ शेखर शंकर मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राज कुमार सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version