क्रिसमस के अवसर पर बच्चों ने किया प्रार्थना

विज्ञापन से जुड़ी खबर…फोटो ब्यूरो टू में है.संवाददाता,मुजफ्फरपुर खबड़ा रोड स्थित ऐडु कैंप द्वारा संचालित लिटिल मिलेनियम प्ले स्कूल में बुधवार को क्रिसमस का आयोजन किया गया. इस दौरान सैजु जॉर्ज ने बच्चों को वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम के तहत यीशु मसीह के जन्म और जीवन के बारे में जानकारी दी. बच्चों ने सैंटा क्लौस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:01 PM

विज्ञापन से जुड़ी खबर…फोटो ब्यूरो टू में है.संवाददाता,मुजफ्फरपुर खबड़ा रोड स्थित ऐडु कैंप द्वारा संचालित लिटिल मिलेनियम प्ले स्कूल में बुधवार को क्रिसमस का आयोजन किया गया. इस दौरान सैजु जॉर्ज ने बच्चों को वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम के तहत यीशु मसीह के जन्म और जीवन के बारे में जानकारी दी. बच्चों ने सैंटा क्लौस के साथ मिल कर केक काटा. सैंटा ने बच्चों को उपहार व चॉकलेट भी दिये. विद्यालय में छोटा भीम के साथ बच्चों ने खूब मस्ती किया. इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका रितु शर्मा ने संबोधित करते हुए सभी अभिभावक, बच्चें व शहरवासियों को क्रिसमस और नये साल की बधाई दी. साथ ही सब ने मिल कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना किया. वहीं यीशु मसीह के सबसे बड़े गुण माफी को अपने अंदर समाहित करने का प्रण लिया. इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं स्वाति, मौसम, अमृता, छाया, स्नेहा, शिवानी व अक्षिता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version