पूर्व पीएम को भारत रत्न देने की घोषणा से खुशी
संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की केंद्र सरकार की घोषणा पर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने जो कदम उठाये हैं, वह […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की केंद्र सरकार की घोषणा पर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने जो कदम उठाये हैं, वह सराहनीय है. भारत रत्न देने की घोषणा और पहले होनी चाहिए थी. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी से सीख लेकर राजनेताओं को राजनीति करने की सलाह दी. प्रसन्नता जाहिर करने वाले में डॉ कुमार गणेश, अधिवक्ता अमित प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ शिवानंद सिंह, रविशंकर चैनपुरी, अंशु सिन्हा, ठाकुर धमेंद्र सिंह, उमा दूबे आदि शामिल हैं.