श्रीविधि किट में एक्सपायरी दवा मिलने पर बीएओ ने की जांच
कुढ़नी. श्रीविधि व जीरोटिलेज किट में मौजूद एक्सपायरी दवा मिलने की सूचना पर बीएओ मो अली खान ने बुधवार को प्रखंड के लदौरा, दरियापुर कफेन, सकरी सरैया, किनारू गांव का भ्रमण कर किसानों के किट की जांच की. बीएओ के जांच में एक्सपायरी दवा की बात बेबुनियाद पायी गयी. बीएओ ने बताया कि दरियापुर कफेन […]
कुढ़नी. श्रीविधि व जीरोटिलेज किट में मौजूद एक्सपायरी दवा मिलने की सूचना पर बीएओ मो अली खान ने बुधवार को प्रखंड के लदौरा, दरियापुर कफेन, सकरी सरैया, किनारू गांव का भ्रमण कर किसानों के किट की जांच की. बीएओ के जांच में एक्सपायरी दवा की बात बेबुनियाद पायी गयी. बीएओ ने बताया कि दरियापुर कफेन गांव में रणवीर कुमार, चंपा देवी, लदौरा में मो इश्तयाक, मो युनूस, सकरी सरैया में मनोहर सिंह, किनारू में शिव नारायण चौधरी, वीरेंद्र कुमार आदि के प्रत्यक्षण किट की जांच की गयी. एक्सपायरी दवा मिलने की बात असत्य पायी गयी. मौके पर किसान सलाहकार नागमणि कुमार मौजूद थे. ग्रामसभा…..कंंपाइल कुढ़नी. प्रखंड के सभी पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में पांच वर्षों के मनरेगा योजना को लिया गया. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामसभा में लिये गये योजनाओं को सुचारु रूप से कराया जायेगा.