11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारहवीं वाले आका का शुरू हुआ जश्न

चार जनवरी को मनाया जायेगा ईद मिलादुन्नबी का जश्नजश्न मनाये जाने को लेकर खानकाह-ए-एदारा तेगिया ने की बैठकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरचार जनवरी को जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाये जाने को लेकर बुधवार को माड़ीपुर स्थित मर्कजी मदरसा तेगिया अनवारुल उलूम में बैठक की गयी. अखिल भारतीय तेगी जमीअतुल उलेमा व सुफिया के आह्वान पर आयोजित बैठक में […]

चार जनवरी को मनाया जायेगा ईद मिलादुन्नबी का जश्नजश्न मनाये जाने को लेकर खानकाह-ए-एदारा तेगिया ने की बैठकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरचार जनवरी को जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाये जाने को लेकर बुधवार को माड़ीपुर स्थित मर्कजी मदरसा तेगिया अनवारुल उलूम में बैठक की गयी. अखिल भारतीय तेगी जमीअतुल उलेमा व सुफिया के आह्वान पर आयोजित बैठक में बरलेवी मसलक के उलेमाओं, मसजिदों के इमाम व खानकाहो के गद्दीनशीं शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए हजरत शाह अल्वीयुल कादरी ने कहा कि आज बारहवीं वाले आका के पैदाइश का पहला दिन है, इसलिए आज से ही जश्न का सिलसिला शुरू किया जाता है. उन्होंने कहा कि एदारा-ए-तेगिया का एक प्रतिनिधिमंडल प्रतिदिन दो-दो प्रखंडों में जाकर मिलादुन्नबी नजम व जब्त के साथ मनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा. इस मौके पर मुफ्ती, मो उसमान रिजवी, मौ.सरफराज अलवी, डॉ अब्दुल कैयूम ब्राहमी, शाह अख्तर हुसैन तेगी, हाफिज जमशेद आलम, मौलाना मो हबीब, सूफी नसरुल्लाह, मौ.जैनुल आबदीन, मौ.सईद अजहरी, कारी शाहिद रजा, मौ.रमजानुल कादरी, मौ.गुलाम हसन रिजवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें