जेपीआइपी मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल ने मनाया वार्षिकोत्सव
फोटोवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पुराना मोतिहारी रोड स्थित जेपीआइपी मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल ने 24वां वार्षिकोत्सव मनाया. जिसका उद्घाटन प्रो कुमार गणेश ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है. इसके लिए संस्थान कई वर्षों से सक्रिय है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए लेखिका डॉ इंदु सिन्हा ने कहा […]
फोटोवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पुराना मोतिहारी रोड स्थित जेपीआइपी मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल ने 24वां वार्षिकोत्सव मनाया. जिसका उद्घाटन प्रो कुमार गणेश ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है. इसके लिए संस्थान कई वर्षों से सक्रिय है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए लेखिका डॉ इंदु सिन्हा ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या से मुक्ति के लिए संस्थान बेहतर अवसर उपलब्ध करा रहा है. इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ केबी श्रीवास्तव ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस मौके पर डॉ संजय पंकज, राहुल कुमार, श्यामल श्रीवास्तव, मीनाक्षी मीनल सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान काव्य पाठ भी किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ उषा सिन्हा ने किया.