जरूर लगाये :: मुजफ्फर हुसैन ने पेश की ताजियत
मुजफ्फरपुर : कमरा मुहल्ला में मौसेरी बहन के चेहल्लुम के मौके पर 22 दिसंबर को इमामबाड़े मे ताजियत पेश करने गये मुजफ्फर हुसैन को कुछ लोगों ने पढ़ने से रोका था. विरोध के बावजूद उन्होंने ताजियत पेश की. मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि वे इसके मेंबर हैं. कई लोगों ने उन्हें पढ़ने का अनुरोध किया […]
मुजफ्फरपुर : कमरा मुहल्ला में मौसेरी बहन के चेहल्लुम के मौके पर 22 दिसंबर को इमामबाड़े मे ताजियत पेश करने गये मुजफ्फर हुसैन को कुछ लोगों ने पढ़ने से रोका था. विरोध के बावजूद उन्होंने ताजियत पेश की. मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि वे इसके मेंबर हैं. कई लोगों ने उन्हें पढ़ने का अनुरोध किया था. जब वे पढ़ने के लिए उठे तो इमाम सैयद काजिम शबीब के निर्देश पर कुछ लोगों ने उन्हें रोका. लेकिन विरोध के बावजूद उन्होंने ताजियत पढ़ी. वे पिछले 40 वर्षों से यहां पढ़ते आ रहे हैं.