निकासी नहीं होने से राशि वितरण प्रभावित
मुजफ्फरपुर: जिले के सरकारी विद्यालयों में बुधवार से साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण कार्य शुरू हो गया है. हालांकि पहले दिन राशि वितरण का काम काफी धीमा हुआ. कुछ जगहों पर छात्रवृत्ति की राशि बांटी गयी. जानकारी के अनुसार कई प्रखंडों में राशि निकासी नहीं होने के कारण पहले दिन कार्य बाधित रहा. जिला […]
मुजफ्फरपुर: जिले के सरकारी विद्यालयों में बुधवार से साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण कार्य शुरू हो गया है. हालांकि पहले दिन राशि वितरण का काम काफी धीमा हुआ. कुछ जगहों पर छात्रवृत्ति की राशि बांटी गयी. जानकारी के अनुसार कई प्रखंडों में राशि निकासी नहीं होने के कारण पहले दिन कार्य बाधित रहा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा ने बताया कि वितरण प्रक्रिया में बदलाव होने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया की राशि की निकासी हो रही है. क्रिसमस की छुट्टी के बाद शुक्रवार से राशि वितरण का कार्य तेजी से किया जायेगा. दूसरी ओर नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण भी वितरण का कार्य प्रभावित हो रहा है. प्रखंडों में कई ऐसे विद्यालय हैं जहां नियोजित शिक्षक प्रभारी प्राचार्य हैं. शिक्षक के नहीं रहने के कारण कई जगहों पर वितरण का कार्य फंस सकता है.
आज खुले रहेंगे शिक्षा विभाग के कार्यालय : जिले के सरकारी विद्यालयों में साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय गुरुवार को खुले रहेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा ने उक्त योजना की तैयारियों को लेकर क्रिसमस की छुट्टी के दिन भी कर्मचारियों को कार्यालय आने का आदेश दिया है. छुट्टी के दिन लंबित पड़े विभागीय कार्यो को पूरा किया जायेगा.