पेज 3 : अभियंता से मारपीट करने वाले गिरफ्तार
मारपीट व वाहन जालने का किया था प्रयासबेतिया. अवैध निर्माण रोकने गये तिरहुत प्रमंडल के अभियंता किशोर सिंह पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमवा-मझार के समीप बुधवार की संध्या कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने अभियंता के वाहन पर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने का भी प्रयास किया गया. लेकिन किसी […]
मारपीट व वाहन जालने का किया था प्रयासबेतिया. अवैध निर्माण रोकने गये तिरहुत प्रमंडल के अभियंता किशोर सिंह पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमवा-मझार के समीप बुधवार की संध्या कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने अभियंता के वाहन पर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने का भी प्रयास किया गया. लेकिन किसी तरह अभियंता वहां से बच निकले. अभियंता ने इस घटना की शिकायत मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी. जिसके आधार पर पुलिस ने बुधवार की देरी रात्रि छापेमारी कर एक आरोपित अमवा-मझार निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि संतोष कुमार सहित कई लोगों पर अभियंता ने मारपीट करने, सोने की चेन लूटने और वाहन जलाने का प्रयास का आरोप लगाया है. क्या हैं मामला अभियंता किशोर सिंह ने अनुसार स्थानीय संतोष व अन्य लोगों के द्वारा धर्मपुर अमवा-मझार के समीप तिरहुत नहर के बांध पर अवैध रूप अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण कराया जा रहा था. निर्माण की सूचना पर वे जांच करने बुधवार को पहुंचे इसी बीच उक्त आरोपियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसी क्रम कुछ लोगों ने मारपीट कर सोने का चेन लूट लिये और वाहन पर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने लगें. बयान — अभियंता पर हमला वाले मामले में छापेमारी की जा रही है. एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही और आरोपित गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. विनोद कुमार सिंह मुफस्सिल थानाध्यक्ष, बेतिया