फिर परदे पर आयेगी वैशाली की आम्रपाली
फोटो- वैशाली पर फिल्म बनाने में जुटा मुंबई का युवा फिल्मकार संदीप- आचार्य चतुरसेन शास्त्री के उपन्यास से प्रभावित हो किया वैशाली का दौरा- फिल्म में मिलेगा बिहार के कलाकारों को मौका, 2015 में बनेगी फिल्मविनयमुजफ्फरपुर. देश के युवा फिल्मकार एक बार फिर वैशाली को सुर्खियों में लाने की तैयारी में हैं. इसके लिए फिल्मकारों […]
फोटो- वैशाली पर फिल्म बनाने में जुटा मुंबई का युवा फिल्मकार संदीप- आचार्य चतुरसेन शास्त्री के उपन्यास से प्रभावित हो किया वैशाली का दौरा- फिल्म में मिलेगा बिहार के कलाकारों को मौका, 2015 में बनेगी फिल्मविनयमुजफ्फरपुर. देश के युवा फिल्मकार एक बार फिर वैशाली को सुर्खियों में लाने की तैयारी में हैं. इसके लिए फिल्मकारों ने वैशाली का दौरा भी किया है. पिछले दिनों मुंबई के युवा फिल्मकार संदीप यादव ने वैशाली आकर यहां के म्यूजियम, पुष्करणी झील व बौद्ध स्तूप का जायजा लिया. वैशाली की नगर वधू आम्रपाली पर केंद्रित फिल्म में वे विश्व के पहले गणतंत्र के ऐतिहासिक तथ्यों को नये अंदाज में रखेंगे. तत्काल फिल्म के कथानक के लिए ऐतिहासिक तथ्यों को खंगाला जा रहा है. निर्माता संदीप ने बताया कि वैशाली पर फिल्म उनके प्रोजेक्ट में है. अभी वे बस्तर में हुए नक्सली हमले पर केंद्रित फिल्म ‘दुविधा’ बना रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय अवार्ड विजेता निर्देशक सुदीप्तो सेन कर रहे हैं. फिल्म में सुशांत सिंह, विजया दत्ता, मराठी फिल्म की अभिनेत्री उषा जाधव मुख्य भूमिका में है. फिल्म की शूटिंग 20 जनवरी से शुरू हो रही है. इसके बाद वैशाली पर फिल्म बनेगी. संदीप ने कहा कि आचार्य चतुरसेन का उपन्यास वैशाली की नगर वधू पढ़ने के बाद से ही मेरे मन में वैशाली की पृष्ठभूमि को अंतर्राष्टीय स्तर पर दिखाने की योजना बनी थी. बहुत दिनों से वैशाली का जायजा लेने की तैयारी में था. अब यह मेरे प्रोजेक्ट में है. 2015 में फिल्म निर्माण की शुरुआत हो जायेगी. इसमें बिहार के कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा.