मुरौल में अज्ञात वाहन की ठोकर से जवान की मौत
मुरौल. सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी शिवनाथ पांडेय के पुत्र जवान शिवेश कुमार (25) की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. शिवेश कुमार बुधवार की रात ढ़ोली बाजार से अपने घर बाइक से लौट रहा था. इसी बीच बखरी के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप […]
मुरौल. सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी शिवनाथ पांडेय के पुत्र जवान शिवेश कुमार (25) की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. शिवेश कुमार बुधवार की रात ढ़ोली बाजार से अपने घर बाइक से लौट रहा था. इसी बीच बखरी के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल सैनिक को पीएचसी में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को पैतृक गांव में सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया. इधर शव पहुंचते पूरे इलाके में मातम छा गया. शिवेश कुमार पांच वर्ष पूर्व सेना में बहाल हुआ था. फिलहाल वह राजस्थान के सूरत गढ़ में पदस्थापित था. इन दिनों छुट्टी में गांव आये था. उसका तीन वर्ष का एक बेटा भी है. मुरौल पीएचसी में एंबुलेंस नहीं मुरौल. पीएचसी में एंबुलेंस नहीं रहने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डा. कमलेश कुमार ने बताया कि एंबुलेंस खराब हो गया है. दो माह पूर्व ऑथराइजड गैरेज में भेजा गया. जहां से एक लाख का स्टीमेट भेजा गया है. एमवीआइ व सीएस से स्वीकृति लेकर गैरेज संचालक को एडवांस की राशि दे दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर एंबुलेंस आ जायेगा.