शटर तोड़ रहे चोर की धुनाई
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास शिवहर कोठी के नजदीक बुधवार की देर रात दुकान का शटर तोड़ रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर ही उसकी पिटाई की गयी. सूचना मिलते ही थाने की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंच गयी, लेकिन इसके पूर्व चोर भीड़ में अंधेरे […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास शिवहर कोठी के नजदीक बुधवार की देर रात दुकान का शटर तोड़ रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर ही उसकी पिटाई की गयी. सूचना मिलते ही थाने की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंच गयी, लेकिन इसके पूर्व चोर भीड़ में अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. बताया जाता है कि उदय नाम के व्यक्ति के दुकान का चार-पांच शटर तोड़ रहे थे. खट-खट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जग गये. चोर को घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया. इसी बीच थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. पास ही गश्ती कर रही थाने की गाड़ी फौरन मौके पर पहुंच गयी. एक चोर को लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ लिया, लेकिन वह किसी तरह फरार हो गया.