माड़ीपुर रेलवे ब्रिज के पास पटरी में दरार

फोटो माधव – क्रैक पटरी को देख लोगों ने दी एसएम को सूचना- आनन-फानन में रोका गया ट्रेनों का परिचालन- पटरी बदलने के बाद शुरू हुआ परिचालन- रेलवे ने कहा, ठंड से क्रैक हुई पटरीमुजफ्फरपुर. ठंड के कारण जंकशन के आउटर सिग्नल के पास रेल की पटरी क्रैक कर गया. इसी बीच वहां से गुजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 12:03 AM

फोटो माधव – क्रैक पटरी को देख लोगों ने दी एसएम को सूचना- आनन-फानन में रोका गया ट्रेनों का परिचालन- पटरी बदलने के बाद शुरू हुआ परिचालन- रेलवे ने कहा, ठंड से क्रैक हुई पटरीमुजफ्फरपुर. ठंड के कारण जंकशन के आउटर सिग्नल के पास रेल की पटरी क्रैक कर गया. इसी बीच वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ व स्टेशन प्रबंधक को दी. इसकी जानकारी मिलने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा गया. सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल उस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया. आनन फानन में रेलवे कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और दूसरी पटरी बदलकर ट्रेनों का आवागमन सुचारू किया गया. बताया जाता है शाम के 3.45 बजे पटरी क्रैक हो गयी. पटरी क्रैक करने की सूचना पर रेलवे के जेई पंकज कुमार और स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों की देखरेख में टूटी पटरी को बदलने का कार्य किया गया. इस दौरान कई ट्रेनों को आउटर सिग्नल के पीछे ही रोक कर रखा गया था. शाम को साढ़े चार बजे के बाद पटरी बदलने का काम पूरा होने पर ट्रेनें अपनी निर्धारित गति से आगे की ओर बढ़ीं. इधर पटरी क्रैक करने के कुछ ही देर बाद स्थानीय लोगों की नजर उस पर नहीं पड़ी होती तो रात में ट्रेनें टूटी पटरी से होकर गुजरती और उससे बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल पटरी में यह क्र ैक ठंड के कारण आया है. अधिकारियों का कहना है कि ठंड के कारण अक्सर रेल पटरी में क्रैक आ जाता है. इस देखते हुए रेलवे ट्रैक के निरीक्षण का कार्य और तेज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version