कांटी में रेल पटरी पर खतरा बरकरार

मुजफ्फरपुर. कांटी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष पिनाकी झा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को पत्र भेज कर कांटी रेल पटरी पर खतरा बरकरार बताया है. श्री झा ने लिखा है कि कांटी रेलवे स्टेशन पर एक जनप्रतिनिधि के संरक्षण में रैक प्वांइट पर गिट्टी उतारने में रेलवे कानून की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 12:03 AM

मुजफ्फरपुर. कांटी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष पिनाकी झा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को पत्र भेज कर कांटी रेल पटरी पर खतरा बरकरार बताया है. श्री झा ने लिखा है कि कांटी रेलवे स्टेशन पर एक जनप्रतिनिधि के संरक्षण में रैक प्वांइट पर गिट्टी उतारने में रेलवे कानून की धज्जियां उड़ायी जाती हैं. अगर इसका विरोध संगठन के सदस्य करते हैं तो उसके साथ मारपीट व झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की जाती है. पिनाकी झा ने कहा है कि स्टेशन पर काफी समय से गिट्टी उतारा जाता है. यह कार्य एक जनप्रतिनिधि के आदमी व स्टेशन अधीक्षक की मिलीभगत से होता है. जेसीबी मशीन से गिट्टी उतारने के कारण रेल पटरी के पास दो किलीमीटर तक मिट्टी कट गयी है. इससे रेल पटरी खतरनाक हो गयी है. इसके बाद भी उस ट्रैक से ट्रेन गुजार यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. श्री झा ने सुशील मोदी से निवेदन किया है कि इस मुद्दे को विधान सभा में उठाकर कांटी में रेल पर खतरा के खेल को बंद कराये.

Next Article

Exit mobile version