मुजफ्फरपुर. पछिया हवा चलने से ठंड और बढ़ गयी है. कड़ाके की ठंड में पछुआ हवा आग में घी का काम कर रहा है. गुरुवार को दिनभर कोहरा के बीच पछुआ हवा चलने से कनकनी और बढ़ा दी. दोपहर में हल्की धूम निकली. लेकिन लोगों को इससे राहत नहीं मिली. सुबह बर्फीली हवा के कारण ठंड का असर अधिक दिखा. लोगों को सुबह में घर से निकलना मुश्किल था. लोग देर तक घरों में दुबके रहे. घर में रहे गृहिणियों की परेशानी भी किसी प्रकार से कम नहीं थी. लेकिन, इसके बाद फिर बर्फ की ठंडक वाली हवा चलने लगी. फिर शाम होते-होते लोगों की परेशानी बढ़ गयी. रात फिर कोहरे की चादर में लिपट गया. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि कोहरा और अधिक बढ़ेगा. मौसम में सुबह व शाम में 91 प्रतिशत नमी है. दोपहर में 87 प्रतिशत है. मौसम में काफी नमी होने के कारण कोहरा अधिक तैयार हो रहा है. इसलिए धूप निकलने का समय भी काफी कम गया है. एक घंटा से तीन घंटे तक ही धूप निकलेगी. हालांकि, 26 व 27 से मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 16़ 0 डिग्री सेल्सियस था. जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा.
पछिया चलने से और बढ़ी ठंड
मुजफ्फरपुर. पछिया हवा चलने से ठंड और बढ़ गयी है. कड़ाके की ठंड में पछुआ हवा आग में घी का काम कर रहा है. गुरुवार को दिनभर कोहरा के बीच पछुआ हवा चलने से कनकनी और बढ़ा दी. दोपहर में हल्की धूम निकली. लेकिन लोगों को इससे राहत नहीं मिली. सुबह बर्फीली हवा के कारण […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है