अब रविवार को नहीं लगेगा जाम

मुजफ्फरपुर : रविवार को अक्सर लगने वाले महाजाम से अब मुक्ति मिलेगी. डीएम अनुपम कुमार ने रविवार को भी शहर में दो पाली में यातायात पुलिस की तैनाती का आदेश जारी किया है. आये दिन रविवार को शहर के सरैयागंज टावर, इमलीचट्टी चौराहा, करबला, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, कल्याणी चौक, भगवानपुर गोलंबर, डीएम आवास, जूरन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 9:45 AM

मुजफ्फरपुर : रविवार को अक्सर लगने वाले महाजाम से अब मुक्ति मिलेगी. डीएम अनुपम कुमार ने रविवार को भी शहर में दो पाली में यातायात पुलिस की तैनाती का आदेश जारी किया है.

आये दिन रविवार को शहर के सरैयागंज टावर, इमलीचट्टी चौराहा, करबला, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, कल्याणी चौक, भगवानपुर गोलंबर, डीएम आवास, जूरन छपरा में यातायात पुलिस की तैनाती नहीं होने पर जाम की समस्या बनी रहती थी. शहर के कई संगठनों ने भी डीएम व एसएसपी से शहर के दर्जनों व्यस्त चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की थी. डीएम ने हाल में ही शहर की यातायात समस्या से निबटने के लिए मीटिंग बुलायी थी, जिसमें कई बुद्धिजीवी, विभिन्न संगठन व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया था.

डीएम के आदेश पर अब रविवार को दो शिफ्ट में चार-चार घंटे के लिए यातायात पुलिस की तैनाती होगी. रविवार को सरैयागंज टावर, कल्याणी चौक, करबला, इमलीचट्टी चौराहा, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक पर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक व शाम में 4 बजे से 8 बजे तक यातायात पुलिस की तैनाती की गयी. इन जगहों पर पुलिस बल की तैनाती से रविवार को लगने वाला जाम कहीं नहीं दिखा.

Next Article

Exit mobile version