आधार कार्ड के लिए कलेक्ट्रेट में आज मेगा कैंप

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिन लोगों ने आधार कार्ड नहीं बनवाया है, उनके लिए आज अच्छा मौका है. आधार कार्ड बनाने के लिए शनिवार को समाहरणालय स्थित जिला योजना भवन में मेगा कैंप आयोजित किया गया है. साथ ही जन धन योजना के अंतर्गत खाता भी खुलेगा. कैंप की जानकारी देते हुए एलडीएम एच के झा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिन लोगों ने आधार कार्ड नहीं बनवाया है, उनके लिए आज अच्छा मौका है. आधार कार्ड बनाने के लिए शनिवार को समाहरणालय स्थित जिला योजना भवन में मेगा कैंप आयोजित किया गया है. साथ ही जन धन योजना के अंतर्गत खाता भी खुलेगा. कैंप की जानकारी देते हुए एलडीएम एच के झा ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए सभी पांच एजेंसी के प्रतिनिधि व खाता खुलवाने के सभी बैंक के समन्यवक उपस्थित रहेंगे. लाभुकों का ऑन स्पॉट खाता खुलेगा. शिविर सुबह आठ से शाम तीन बजे तक चलेगा. कृषि यंत्र के लिए एमआइटी में लगेगा मेला अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए 29 व 30 दिसंबर को एमआइटी कॉलेज में मेला का आयोजन किया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि कृषकों को सभी तरह के कृषि यंत्र दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version