पीएमजेडीवाइ को लेकर आज बैंकरों की बैठक

दो खबर एक पैकेज में————————संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाइ) की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को समाहरणालय में डीएम की अध्यक्षता में होगी. इसमें अबतक पीएमजेडीवाइ के तहत बैंकों द्वारा खोले ये खाते, उसके लक्ष्य और पूर्ति की विस्तृत समीक्षा की जायेगी. उक्त जानकारी एलडीएम डॉ हरे कृष्ण झा ने दी. एलडीएम ने बताया कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

दो खबर एक पैकेज में————————संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाइ) की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को समाहरणालय में डीएम की अध्यक्षता में होगी. इसमें अबतक पीएमजेडीवाइ के तहत बैंकों द्वारा खोले ये खाते, उसके लक्ष्य और पूर्ति की विस्तृत समीक्षा की जायेगी. उक्त जानकारी एलडीएम डॉ हरे कृष्ण झा ने दी. एलडीएम ने बताया कि इस समीक्षा बैठक में सभी बैंक के डीसीओ पीएमजेडीवाइ के तहत खोले गये खाते, खाताधारी को दिये गये रुपे कार्ड, लक्ष्य के अनुरूप अपने सब सर्विस एरिया के हाउस होल्ड सर्वे आदि सभी की पूरी रिपोर्ट को लेकर उपस्थित होंगे. बैठक की पूरी रिपोर्ट स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) पटना को भेजी जायेगी. गैस सब्सिडी को लेकर बैंकर व ऑयल कंपनियों की बैठकपीएमजेडीवाइ की समीक्षा के बाद गैस सब्सिडी को लेकर बैंकरों के साथ बैठक की जायेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए रसोई गैस उपभोक्ताओं को अपने बैंक खाता से आधार नंबर को जोड़ना है. वहीं जिन गैस उपभोक्ताओं का बैंक खाता नहीं है, उनका खाता खोला जाना है. उक्त जानकारी एलडीएम ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी बैंक के डीसीओ व ऑयल कंपनियों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version