फोटो है – डीडीसी के अध्यक्षता में चाइल्ड लाइन सलाहकार परिषद की बैठक – चाइल्ड लाइन का दावा, 475 बच्चों को कराया मुक्त उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रभारी जिलाधिकारी कंवल तनुज की अध्यक्षता में चाइल्ड लाइन सलाहकार परिषद की शुक्रवार कों बैठक हुई. इसमें संस्था की ओर से मुक्त कराये गये बाल श्रमिक को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. जिलाधिकारी ने संस्था के सदस्यों बाल श्रम रोकने के लिए तत्परता से काम करने का अपील करते हुए कहा कि प्रशासन से उनको सभी तरह का सहयोग मिलेगा. बाल श्रमिक व खोये हुए बच्चों की सूची संस्था के सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा गया. धावा दल के लोगों के क्रियाकलाप की जानकारी मांगी गयी. जिला समन्वयक उदय शंकर शर्मा चाइल्ड लाइन के क्रिया कलापों की जानकारी देते हुए बताया कि 0-18 वर्ष के पीडि़त बच्चों को चाइल्ड लाइन सुरक्षा प्रदान करता है. बाल श्रमिक व खोये बच्चों की सूचना मिलने पर संस्था के सदस्य मौके पर पहुंच कर बच्चों को ऐसे लोगों के चंगुल से मुक्त कराते हैं. साथ ही संबंधित लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराते हैं. वर्तमान में संस्था 30 राज्यों के 270 शहरों में काम कर रही है. तिरहुत प्रमंडल में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, पश्चिमी चंपारण शामिल है. मुजफ्फरपुर में अबतक 475 बच्चों को बचाया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा, सिविल सर्जन ज्ञान भूषण, डीपीआरओ नागेंद्र गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चाइल्ड लाइन उपलब्ध कराये मुक्त कराये बच्चो की सूची
फोटो है – डीडीसी के अध्यक्षता में चाइल्ड लाइन सलाहकार परिषद की बैठक – चाइल्ड लाइन का दावा, 475 बच्चों को कराया मुक्त उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रभारी जिलाधिकारी कंवल तनुज की अध्यक्षता में चाइल्ड लाइन सलाहकार परिषद की शुक्रवार कों बैठक हुई. इसमें संस्था की ओर से मुक्त कराये गये बाल श्रमिक को लेकर विस्तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement