17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगा भाकपा

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजन समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नगर परिषद की शुक्रवार को कल्याणी स्थित पार्टी कार्यालय में मो युनूस की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर मंत्री रंजन महतो ने विभिन्न शाखाओं से प्राप्त समस्या पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजन समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नगर परिषद की शुक्रवार को कल्याणी स्थित पार्टी कार्यालय में मो युनूस की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर मंत्री रंजन महतो ने विभिन्न शाखाओं से प्राप्त समस्या पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज समाज में मेहनतकश लोगों पर संकट छाया है. अखाड़ाघाट में एक खाद्य दुकान में काम करने वाले चालक की लाश मीनापुर में मिलती है, लेकिन आज उसके परिवार व बच्चों को देखने वाला कोई नहीं है. महीनों से डीलर से सामान की आपूर्ति नहीं कर रही है. इसको लेकर कई शिकायत हो चुकी है. शिकायत के आलोक में जांच होती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. ऐसे में मेहनतकश कहां जाएं. बिजली कंपनी गरीबों को एसी का बिल भेज रही है. पुराने मीटर को बदला जा रहा है. तांबा केे तार की जगह अल्युमीनियम के तार लगाये जा रहे हैं. यह बड़ा घोटाला है, इसकी जांच की जरूरत है. इन सभी समस्याओं से निबटने के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है. बैठक में सचिव रंजन महतो, केदारनाथ गुप्ता, तपन कुमार डे, सुनिल कुमार, गोपाल कृष्ण साहू, नजीर अहमद, शत्रुध्न पांडे, शंभु शरण ठाकुर, संजय कुमार शर्मा, कामेश्वर राय, नथुनी पासवान आदि ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें