डिवाइडर से बोलेरो टकराने पर पकड़े गये अपराधी

एनएच पर पकड़े गये छह लुटेरों के साथ यह खबर लगाना है. मोतीपुर. महमदपुर बलमी चौक के पास फल लदे पिकअप को लूटने के बाद बोलेरो सवार अपराधियों की बोलेरो पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे वह पुलिस की पकड़ में आ गये. उनकी निशानदेही पर कच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 10:03 PM

एनएच पर पकड़े गये छह लुटेरों के साथ यह खबर लगाना है. मोतीपुर. महमदपुर बलमी चौक के पास फल लदे पिकअप को लूटने के बाद बोलेरो सवार अपराधियों की बोलेरो पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे वह पुलिस की पकड़ में आ गये. उनकी निशानदेही पर कच्ची पक्की से लूटे गये पिकअप को भी बरामद कर लिया गया. बताया जाता है कि लूट की सूचना के समय मोतीपुर थाने के दारोगा शंभु शरण शर्मा गश्ती पर थे. पुलिस जीप को देख भागने के क्रम में ही उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी थी. हालांकि पकड़े जाने पर सभी लोगों ने पुलिस को चकमा देने का काफी प्रयास किया. लेकिन मौके पर पहुंचे बरूराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व टीम के अन्य सदस्यों ने गिरफ्तार अपराधियों से सख्ती से पूछताछ की, तो अपराधी टूट गये. सभी अपराधियों ने पिकअप लूटकांड समेत आधा दर्जन लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उनकी निशानदेही पर कच्ची पक्की का रहने वाले चालक बच्चा राय के लूटे गये पिकअप को लेकर ठिकाने पर गया है. पुलिस ने देर रात हीं कच्ची पक्की स्थित अपराधियों के बताये गये ठिकानों से लूटे गये पिकअप को बरामद कर लिया. हालांकि बच्चा राय पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका.

Next Article

Exit mobile version