भारत बैगन कर्मियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री को घेरा

मंत्री समर्थकों व कर्मियों में धक्का मुक्की, मंत्री ने समर्थकों को लगायी फटकार कहा भारत बैगन कर्मियों की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिलेंगे मुशहरी. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र में शुक्रवार को संगोष्ठी में भाग लेने आये केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को भारत बैगन कर्मियों ने घेराव किया. इससे अनुसंधान केंद्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 10:03 PM

मंत्री समर्थकों व कर्मियों में धक्का मुक्की, मंत्री ने समर्थकों को लगायी फटकार कहा भारत बैगन कर्मियों की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिलेंगे मुशहरी. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र में शुक्रवार को संगोष्ठी में भाग लेने आये केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को भारत बैगन कर्मियों ने घेराव किया. इससे अनुसंधान केंद्र के मुख्य द्वार पर अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान मंत्री समर्थकों व कर्मियों में धक्का मुक्की भी हुई. रोचक बात यह रही ही भारत बैगन के कर्मियों के साथ-साथ अनुसंधान केंद्र कर्मी भी हंगामे शामिल हो गये. पीछे-पीछे हंगामा कर रहे कर्मी भी अंदर प्रवेश कर गये. सूचना मिलते ही डीडीसी कंवल तनुज ने पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा. हालांकि तब तक किसी तरह थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, एएसआइ विजय पासवान, सीओ दिनेश कुमार स्थिति को नियंत्रित कर चुके थे. इधर, परिसर में प्रवेश करते ही मंत्री भारत बैगन कर्मियों की ओर मुखातिब हुए. उन्होंने उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना. कर्मियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर व मोकामा इकाई बंद होने के कगार पर है. आठ माह से वेतन नहीं मिल रहा है. कर्मियों ने अनुरोध किया कि भारत बैगन को रेलवे में विलय कर दे. इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह रेल मंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि वे लोग स्थानीय सांसद के साथ अपने प्रतिनिधिमंडल लेकर आये. बता दे कि भारत बैगन वर्क्स यूनियन के महासचिव एसके वर्मा व संयुक्त सचिव अफरोज अली के नेतृत्व में कर्मी नौ बजे ही अनुसंधान केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करने लगे थे.

Next Article

Exit mobile version