नये वर्ष में मॉडल बनेगा सदर अस्पताल

चिकित्सा व्यवस्था होगी अत्याधुनिकसिविल सर्जन ने राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजा प्रस्तावअगले वर्ष पूरी होगी योजना वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनये वर्ष में स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की तैयारी में है. 2015 में कई योजनाओं को पूरा किया जाना है. इसमें ओपीडी से लेकर मरीजों के ऑपरेशन तक की व्यवस्था को बेहतर बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 11:03 PM

चिकित्सा व्यवस्था होगी अत्याधुनिकसिविल सर्जन ने राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजा प्रस्तावअगले वर्ष पूरी होगी योजना वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनये वर्ष में स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की तैयारी में है. 2015 में कई योजनाओं को पूरा किया जाना है. इसमें ओपीडी से लेकर मरीजों के ऑपरेशन तक की व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने की पहल की जा रही है. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने राज्य स्वास्थ्य समिति को इसका प्रस्ताव भेजा है. साथ ही अस्पताल में अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों से विचार विमर्श भी किया जा रहा है. इसके लिए पिछले दिनों जिला स्वास्थ्य समिति के साथ बैठक भी हुई है. सीएस ने कहा कि नयी योजनाओं के पूरा होने से अस्पताल बेहतर हो जायेगा. 2015 में इसे पूरा करने का उन्होंने संकल्प लिया है.सदर अस्पताल में बेहतर होंगी सुविधाएं :– ऑपरेशन थियेटर को अत्याधुनिक बनाया जायेगा. इसमें ऑपरेशन की पूरी यूनिट रहेगी. डॉक्टरों के बैठने के लिए कक्ष होगा. साथ ही अत्याधुनिक तरीके से ऑपरेशन के लिए सारे उपकरण उपलब्ध होंगे.- सदर अस्पताल में शुरू होगी पैथोलॉजिकल जांच, एक्सरे व सोनोग्राफी की सुविधा. एक ही जगह होगी सभी तरह की जांच. अस्पताल की अपनी व्यवस्था होने से मरीजों को आसानी होगी.- इमरजेंसी व आइसीयू में मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा. खरीदे जायेंगे जरूरी उपकरण.- सभी वार्डों व इमरजेंसी में होगी रैंप की सुविधा. हथुआ वार्ड को दुरुस्त कर बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version