सबहेड :- कई प्रखंडों में पोशाक राशि वितरण का कार्य प्रभावित संवाददाता,मुजफ्फरपुर साइकिल-पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण का कार्य तेजी से नहीं हो पा रहा है. राशि वितरण के तीसरे दिन शुक्रवार को जिले के प्रखंडों में कई कारणों से निर्धारित समय पर वितरण का काम प्रभावित रहा है. दिन भर जिला शिक्षा पदाधिकारी को राशि वितरण नहीं होने को लेकर शिकायत मिलती रही. हालांकि कुछ जगहों पर प्रोत्साहन व साइकिल राशि का वितरण किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कटरा, सकरा, सहित कई प्रखंडों से यह सूचना मिली है कि स्थानीय बैंक डिमांड के अनुसार पैसा भुगतान नहीं कर पा रही है. क्योंकि विद्यालय प्रबंधन की ओर से क्षमता से अधिक राशि मांगे जाने के कारण, ग्रामीण क्षेत्र के बैंक एक दिन में अधिक पैसा भुगतान करने में सक्षम नहीं है. जिसके कारण भी राशि वितरण का कार्य प्रभावित हो रहा है. मामले में डीइओ ने उक्त समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया है. डीइओ ने बताया कि बैंक के अधिकारियों से बात की गयी है. समाधान निकाला जा रहा है. दूसरी ओर हाल के दिनों में कितनी राशि का वितरण हो गया. शुक्रवार को लेखा शाखा में कर्मचारी इस बात का हिसाब-किताब करने में लगे रहे.
Advertisement
डिमांड के अनुसार भुगतान नहीं होने पर राशि वितरण रुका
सबहेड :- कई प्रखंडों में पोशाक राशि वितरण का कार्य प्रभावित संवाददाता,मुजफ्फरपुर साइकिल-पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण का कार्य तेजी से नहीं हो पा रहा है. राशि वितरण के तीसरे दिन शुक्रवार को जिले के प्रखंडों में कई कारणों से निर्धारित समय पर वितरण का काम प्रभावित रहा है. दिन भर जिला शिक्षा पदाधिकारी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement