कमरा मुहल्ला में ताबूते इमाम हुसैन बरामद

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकमरा मुहल्ला स्थित मरहूम प्रो मेहदी रिजवी टुटू के आवास पर मजलिस का आयोजन किया गया. जिसको खिताब पटना से आये मौलाना शमशाद अली ने फरमाया. मजलिस के बाद ताबूते इमाम हुसैन बरामद हुआ. अंजुमने जाफरिया, कमरा चंदवारा ने नोहाखानी की. उधर हसन चक बंगरा इमामबाड़ा में जनाब जैनब अली की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकमरा मुहल्ला स्थित मरहूम प्रो मेहदी रिजवी टुटू के आवास पर मजलिस का आयोजन किया गया. जिसको खिताब पटना से आये मौलाना शमशाद अली ने फरमाया. मजलिस के बाद ताबूते इमाम हुसैन बरामद हुआ. अंजुमने जाफरिया, कमरा चंदवारा ने नोहाखानी की. उधर हसन चक बंगरा इमामबाड़ा में जनाब जैनब अली की ओर से मजलिस का आयोजन किया गया. जिसको खिताब मौलाना शमशीर रजा ने किया. पेशखानी वसीम अब्बास ने की. मजलिस के बाद अंजमने हाशमिया की ओर से नोहाखानी की गयी.

Next Article

Exit mobile version