अवैध शराब के साथ 10 धराये
मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग ने रविवार को अवैध शराब के साथ 10 लोगों को कई स्थान से दबोच लिया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से 50 लीटर देसी शराब बरामद किया है. टीम ने मुशहरी से अनिल साह, बेला से नंदन पंडित, लखुनंदलालपुर तुरकी से महेंद्र राम, विजय कुमार, […]
मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग ने रविवार को अवैध शराब के साथ 10 लोगों को कई स्थान से दबोच लिया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से 50 लीटर देसी शराब बरामद किया है. टीम ने मुशहरी से अनिल साह, बेला से नंदन पंडित, लखुनंदलालपुर तुरकी से महेंद्र राम, विजय कुमार, कटही पुल से राजू महतो, जय कुमार, कामेश्वर महतो, रामजी कुमार, सागर सहनी को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान रामेश्वर टुडू, आलोक सहगल व भिखारी कुमार मौजूद थे.