शटर तोड़ कर पांच लाख का पार्ट्स चोरी
-बखरी में है राधा हरि ऑटोमोबाइल -अहियापुर थाना में मामला दर्ज वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र राधा हरि ऑटोमोबाइल एजेंसी का शटर तोड़ कर पांच लाख रुपये का बाइक का पार्ट्स चोरों ने उड़ा दिया. शुक्रवार की सुबह शटर टूटा देख घटना की जानकारी हुई. बताया जाता है कि बखरी में हीरो कंपनी की बाइक […]
-बखरी में है राधा हरि ऑटोमोबाइल -अहियापुर थाना में मामला दर्ज वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र राधा हरि ऑटोमोबाइल एजेंसी का शटर तोड़ कर पांच लाख रुपये का बाइक का पार्ट्स चोरों ने उड़ा दिया. शुक्रवार की सुबह शटर टूटा देख घटना की जानकारी हुई. बताया जाता है कि बखरी में हीरो कंपनी की बाइक की एजेंसी राधा हरि ऑटोमोबाइल है. गुरुवार की रात चोरों ने एजेंसी का शटर तोड़ दिया. एजेंसी के मालिक ने पुलिस को बताया कि कैश के चक्कर में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. लेकिन शो रूम में कैश नहीं था. कैश नहीं रहने पर चोरों ने पार्ट्स की चोरी कर ली. इधर, मिठनपुरा में भी मोबाइल दुकान का शटर तोड़ दिया. बाइक चोर की धुनाई अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव से बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को मिठनपुरा में लोगों ने पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर बाइक चोर को लोगों के गिरफ्त से छुड़ाया. पिटाई से वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया था. देर शाम इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. पिटाई से बेहोश होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने में धराया सदर थाना क्षेत्र के अतिथि होटल के समीप उत्पाद विभाग की टीम पर रोड़ेबाजी कर हमला करने के आरोपित मनोरथ भगत को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने बताया कि बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम होटल के समीप छापेमारी करने गयी थी. जिस पर मनोरथ सहित कई लोगों ने रोड़ेबाजी कर हमला बोल दिया था. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. छापेमारी कर उसे पकड़ा गया है.