दूसरे दिन जेल में जारी रहा अनशन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में नक्सलियों का अनशन दूसरे दिन जारी रहा. दूसरे दिन खाना पीना कुछ नहीं खाया. अनशन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही. जेल में नक्सली मणिपुर जेल में 14 सालों से अनशन पर बैठी मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला की रिहाई के समर्थन में उतर आये हैं. नक्सलियों ने […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में नक्सलियों का अनशन दूसरे दिन जारी रहा. दूसरे दिन खाना पीना कुछ नहीं खाया. अनशन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही. जेल में नक्सली मणिपुर जेल में 14 सालों से अनशन पर बैठी मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला की रिहाई के समर्थन में उतर आये हैं. नक्सलियों ने चार जनवरी तक अनशन पर बैठे का फैसला ले रखा है. अनशन के दौरान नक्सलियों ने दूसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश की. अनशन पर शिवहर मंडल कारा व सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद नक्सली भी बैठे हैं. सेंट्रल जेल में बंद 38 नक्सली अनशन पर हैं. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण अनशन जारी रहा.