शिक्षा मंत्री से मिला वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा

मुजफ्फरपुर. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना के बाद शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल को ज्ञापन सौंपा. मोर्चा के समर्थन में विधान पार्षद डॉ संजय कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह व दिलीप चौधरी भी थे. मोर्चा के अध्यक्ष राम विनोद शर्मा ने बताया कि वार्ता के क्रम में लंबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 11:03 PM

मुजफ्फरपुर. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना के बाद शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल को ज्ञापन सौंपा. मोर्चा के समर्थन में विधान पार्षद डॉ संजय कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह व दिलीप चौधरी भी थे. मोर्चा के अध्यक्ष राम विनोद शर्मा ने बताया कि वार्ता के क्रम में लंबित भुगतान जल्द करने और सात दिनों में सेवा शर्त वेबसाइट पर डालने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने बताया कि नियोजित की तरह ही अब वेतनमान दिये जाने का आश्वासन मिला है. धरना में महासचिव नरेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी थे.