Advertisement
गरीबों को सशक्त करना चाहते थे बाबा आम्टे
मुजफ्फरपुर : बाबा आम्टे के जन्म दिवस के मौके पर शुक्रवार को बाबा आम्टे सेंटर फॉर पर्सनलिटी डेवलपमेंट की ओर से शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. फरदो गोला स्थित शुभम विकलांग केंद्र में आयोजित समारोह में सबसे पहले बाबा आम्टे के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए […]
मुजफ्फरपुर : बाबा आम्टे के जन्म दिवस के मौके पर शुक्रवार को बाबा आम्टे सेंटर फॉर पर्सनलिटी डेवलपमेंट की ओर से शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. फरदो गोला स्थित शुभम विकलांग केंद्र में आयोजित समारोह में सबसे पहले बाबा आम्टे के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसएस के समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि बाबा आजीवन कुष्ट रोगियों की सेवा करते रहे. बाबा का नारा गरीबों को सशक्त करना था. उनका विश्वास अहिंसा में था. वे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जंगली जानवरों से भी प्यार करते थे. प्रो जेपी एन देव ने कहा कि हर युग में एक विराट व्यक्ति पैदा होते हैं. उनमें बाबा आम्टे सर्वोपरि हैं. एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरमेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जीवन का उद्देश्य सभी धर्मो से प्यार होना चाहिए. समारोह में युवाओं के लिए प्रेरणा गीत का भी गायन हुआ. इस मौके पर सुधीर कुमार ओझा, सोमेश्वर दूबे, डॉ संगीत अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार ने भी विचार व्यक्त किये.धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष रामबाबू ने किया.
कार्यक्रम में छात्रों को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच भाषण व क्विज प्रतियोगिता की गयी. भाषण में सलोनी कुमारी प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय व रिना कुमारी तृतीय स्थान पर रही. क्विज में सोनम प्रथम, सलोनी द्वितीय व मणिकांत ने तृतीय पुरस्कार जीता. इस मौके पर छात्रों ने आज के नेता नाटक का मंचन भी किया. कार्यक्रम में 150 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement