नक्सलियों के आंदोलन ने बढ़ाई जेल प्रशासन की चिंता
मुजफ्फरपुर. मणिपुर जेल में 14 सालों से अनशन पर बैठी इरोम शर्मिला की रिहाई के समर्थन में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद नक्सलियों के अनशन ने जेल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. जेल प्रशासन अनशन समाप्त कराने का लगातार प्रयास कर रहा है. इधर, नक्सली चार जनवरी तक अनशन करने की बात […]
मुजफ्फरपुर. मणिपुर जेल में 14 सालों से अनशन पर बैठी इरोम शर्मिला की रिहाई के समर्थन में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद नक्सलियों के अनशन ने जेल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. जेल प्रशासन अनशन समाप्त कराने का लगातार प्रयास कर रहा है. इधर, नक्सली चार जनवरी तक अनशन करने की बात कह रहे हैं. कड़ाके की ठंड में अभी नक्सली सिर्फ पानी पी कर रह रहे हैं. नक्सलियों ने गुरुवार के दिन खाना नहीं खाकर अपना अनशन शुरू किया था. अनशन के दौरान नक्सली सेल के अंदर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से रिहाई की मांग क रहे हंै. शिवहर मंडल कारा व सीतामढ़ी मंडल कारा के नक्सली भी अनशन में साथ दे रहे हैं. अभी सेंट्रल जेल में बंद 35 नक्सली सेल में बंद हैं. सभी नक्सली सेल में ही अनशन कर रहे हंै. इस दौरान सेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि नक्सली शांतिपूर्ण अनशन कर रहे हैं.