चमकी से पीडि़त तीन बच्चे भरती
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में शनिवार की दोपहर चमकी और तेज बुखार से पीडि़त बच्चे को भरती कराया गया. भरती होने के कुछ ही देर बाद अचानक दुविधा में पड़े अभिभावक उसे लेकर चुपचाप भाग चले. वह मरीज मीनापुर के चंदेश्वर राय का एक वर्षीय पुत्र प्रियांशु बताया गया. वहीं चमकी व तेज बुखार से […]
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में शनिवार की दोपहर चमकी और तेज बुखार से पीडि़त बच्चे को भरती कराया गया. भरती होने के कुछ ही देर बाद अचानक दुविधा में पड़े अभिभावक उसे लेकर चुपचाप भाग चले. वह मरीज मीनापुर के चंदेश्वर राय का एक वर्षीय पुत्र प्रियांशु बताया गया. वहीं चमकी व तेज बुखार से पीडि़त दो और बच्चे इस वार्ड में भरती हैं. इसमें एक वैशाली जिला के गोरौल थानांतर्गत मथना मलिक गांव के प्रमोद पासवान का दो महीने का पुत्र सूरज और मोतीपुर थाना क्षेत्र के झिंगहा निवासी राजेंद्र ठाकुर का तीन वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार बताया जाता है.