मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर, 10 करोड़ रुपए खर्च कर किए जाएंगे ये कार्य

मुजफ्फरपुर में 10 करोड़ रुपए खर्च कर सड़कों की मरम्मत की जाएगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है

By Anand Shekhar | June 23, 2024 8:01 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर शहर को स्टेट हाइवे से जोड़ने वाली जर्जर सड़कों की मरम्मत के प्रयास शुरू हो गए हैं. पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने मेंटेनेंस कार्य को लेकर पटना विभाग को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें शहरी, ग्रामीण और स्टेट हाइवे समेत 248 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की जाएगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग से 10 करोड़ रुपए का आवंटन मांगा गया है. आरसीडी ने मामले में जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई है.

कई सड़कें जर्जर

हाल के दिनों में शहर से लेकर स्टेट हाइवे तक कई सड़कें ऐसी हैं, जो जर्जर हो गयी हैं. इस कारण पैदल चलने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर गड्ढों का आकार बढ़ गया है. आए दिन यात्री वाहन इनमें फंस रहे हैं. वाहनों के पलटने से दुर्घटनाएं हो रही हैं. दूसरी ओर, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि श्रावणी मेला के मद्देनजर कांवरिया पथ के रख-रखाव को लेकर संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया गया है.

मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर, 10 करोड़ रुपए खर्च कर किए जाएंगे ये कार्य 2

इन सड़कों का होगा मेंटेनेंस

शहर के जेल रोड, आमगोला से रामदयालु नगर रोड, पुरानी मोतिहारी पथ, माड़ीपुर चौक से डीएम आवास, पक्की सराय रोड, लदौरा रोड सहित लगभग सड़कों का सर्वे के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया गया है. जिसके तहत छोटे-बड़े गड्ढों को दुरुस्त कर सड़क के मजबूतिकरण का काम किया जायेगा. आरसीडी-1 के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि जहां भी जर्जर सड़क है, उसके सर्वे के आधार पर कुल 248 किमी. सड़क मरम्मत का प्रोजेक्ट तैयार कर, विभाग से आवंटन की मांग की गयी है.

वार्षिक कार्य योजना में भी 16 महत्वपूर्ण सड़क कतार में

पथ निर्माण विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष-2024-25 के लिये वार्षिक कार्य योजना योजना का प्रस्ताव भी पूर्व में भेजा गया था. जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली 16 महत्वपूर्ण सड़कें है. सड़कों की यह लिस्ट स्वीकृति के इंतजार में पटना विभाग में है. जिस पर जल्द ही विभागीय पहल की उम्मीद जतायी जा रही है. इस प्रस्ताव में चांदनी चौक से बखरी पथ, माड़ीपुर पावर हाउस चौक से सकरी रोड, मुजफ्फरपुर-पूसा पथ पीआर कार्य, मोतीपुर-साहेबगंज पथ, तुर्की चौक एनएच-77 से पक्की सराय चौक भाया मधौल, केरमा, सुस्ता कच्ची पक्की रोड जैसी सड़कें शामिल है. वहीं इस योजना में एक दर्जन से अधिक पुल-पुलिया भी है.

Also Read: Muzaffarpur News: पैर में ब्लूटूथ बांध कर पैरामेडिकल परीक्षा देने पहुंची छात्रा, जांच में पकड़ी गई, प्राथमिकी दर्ज

Next Article

Exit mobile version