छात्रवृत्ति के लिए स्वर परीक्षा
मुजफ्फरपुर. चर्च रोड स्थित पंडित गोरख मिश्र संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में दिये जाने वाले पंडित राजकिशोर मिश्र छात्रवृत्ति गायन प्रतियोगिता के लिए शनिवार को प्रतिभागियों की स्वर परीक्षा हुई. इसका आयोजन मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल और पीएंडटी रोड स्थित एडु पार्क स्कूल में हुआ. स्वर परीक्षा में तीस बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का […]
मुजफ्फरपुर. चर्च रोड स्थित पंडित गोरख मिश्र संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में दिये जाने वाले पंडित राजकिशोर मिश्र छात्रवृत्ति गायन प्रतियोगिता के लिए शनिवार को प्रतिभागियों की स्वर परीक्षा हुई. इसका आयोजन मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल और पीएंडटी रोड स्थित एडु पार्क स्कूल में हुआ. स्वर परीक्षा में तीस बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य पुष्कर कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर संस्था के सचिव पंडित अरुण कुमार मिश्रा, मुखर्जी सेमिनरी की प्राचार्य डॉ इला सिन्हा, एडु पार्क के प्राचार्य सुनील कुमार, अमित कुमार, श्वेता कुमारी, पुष्पा कुमारी, अन्नु देवी, सत्यम कुमार, विवेक कुमार आदि मौजूद थे.