25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नृत्य व गायन से हुआ लोकोत्सव का भव्य आगाज

फोटो : दीपक – जिला स्कूल में कला संस्कृति मंत्री ने किया उद्घाटन मुजफ्फरपुर. राजकीय इंटर कॉलेज (जिला स्कूल) के सभागार में शनिवार को सुरंगमा कला केंद्र की ओर से दो दिवसीय विरासत-2014 लोकोत्सव का शानदार आगाज हुआ. पहले दिन दो सत्रों में कार्यक्रम हुआ. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विनय बिहारी व […]

फोटो : दीपक – जिला स्कूल में कला संस्कृति मंत्री ने किया उद्घाटन मुजफ्फरपुर. राजकीय इंटर कॉलेज (जिला स्कूल) के सभागार में शनिवार को सुरंगमा कला केंद्र की ओर से दो दिवसीय विरासत-2014 लोकोत्सव का शानदार आगाज हुआ. पहले दिन दो सत्रों में कार्यक्रम हुआ. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विनय बिहारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने संयुक्त रू प से लोकोत्सव का उद्घाटन किया. सुरंगमा कला केंद्र के निमीषा शंकर व प्रियरंजन के गायन ने खूब तालियां बटोरी. पियुषा शंकर व नंदनी के नृत्य को देख उपस्थित अतिथि मंत्र-मुग्ध हो गये. कार्यक्रम के दौरान पूर्व व वर्तमान छात्रों के बीच फैंसी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्ववर्ती छात्रों की की टीम विजेता बनी. फैंसी मैच के मैन ऑफ द मैच रंजन कुमार को घोषित किया गया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ पुष्पा प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया.लोकोत्सव के दौरान बच्चों को लघु फिल्म दिखाया गया. इस अवसर पर अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ सत्येंद्र सिंह व दिनेश्वर पाठक को सम्मानित किया गया. उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को खूब सराहा. मंच संचालन ललित प्रसाद व सिद्धि शंकर ने संयुक्त रू प से किया. प्राचार्या ने बताया कि रविवार को राजस्थानी कलबेलिया, झारखंड झूमर सहित कई कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस अवसर पर पूर्व विधायक केदार प्रसाद, डॉ विजय कुमार जायसवाल, लक्ष्मी नारायण ठाकुर, डा. मायाशंकर प्रसाद, सबीर अहमद, त्रिलोचन सिंह, वलवीर सुरी, मिंटू शर्मा, राम रंजन उपाध्याय, रुपक कुमार, राम कुमार राय, आशा दास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें