जदूय जिलाध्यक्ष बधाई….कंपाइल

सरैया. पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती को जदयू जिलाध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में श्रमिक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह पटेल, प्रखंड अध्यक्ष प्रद्युमन कुशवाहा, अति पिछड़ा अध्यक्ष अशर्फी राउत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट अध्यक्ष मो नौशाद आलम, उपाध्यक्ष मो रहमतुल्ला राई मुन्ना, लाल बिहारी महतो आदि शामिल हैं.सरैया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

सरैया. पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती को जदयू जिलाध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में श्रमिक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह पटेल, प्रखंड अध्यक्ष प्रद्युमन कुशवाहा, अति पिछड़ा अध्यक्ष अशर्फी राउत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट अध्यक्ष मो नौशाद आलम, उपाध्यक्ष मो रहमतुल्ला राई मुन्ना, लाल बिहारी महतो आदि शामिल हैं.सरैया में ग्रामीणों ने की अलाव की व्यवस्था … फोटो सरैया. प्रखंड में पड़ रही भीषण ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त है. इसको देखते हुए सामाजिक संगठनों ने सीओ से अविलंब चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की है. इधर, भीषण ठंड से निजात पाने के लिए शशिभूषण राय, हरि किशोर साह, मुकेश ठाकुर, सुनील पटेल आदि के सहयोग से जैंतपुर चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी. इससे आने-जाने वाले लोगों के लिए काफी राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version