मंत्री ने की विद्यालय भवन निर्माण के लिए लिया स्थल का जायजा
फोटो: बोचहां. प्रखंड के कोइला स्थान प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए शनिवार को मंत्री रमई राम ने सीओ दिनेश कुमार के साथ स्थल जांच की. भवन निर्माण के लिए काफी समय से मंत्री से मांग कर रहे जदयू नेता ने मंत्री व सीओ को बताया कि 23 डिसमिल गैर मजरुआ जमीन पर बजरंगी […]
फोटो: बोचहां. प्रखंड के कोइला स्थान प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए शनिवार को मंत्री रमई राम ने सीओ दिनेश कुमार के साथ स्थल जांच की. भवन निर्माण के लिए काफी समय से मंत्री से मांग कर रहे जदयू नेता ने मंत्री व सीओ को बताया कि 23 डिसमिल गैर मजरुआ जमीन पर बजरंगी राय का कब्जा है. जबकि श्री राय ने उसे अपनी जमीन का दावा कर रहे हैं. इसको लेकर तीन वर्षों से विवाद चल रहा है. इसको लेकर मंत्री ने श्री राय से विद्यालय के विकास व शिक्षा में सुधार के लिए भूमि देने का अनुरोध किया. वहीं वकील भजन राय व सीओ को एक सप्ताह के अंदर आपसी समांजस्य स्थापित कर विद्यालय भवन निर्माण की दिशा में ठोस पहले करने की अपील की. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पूर्व उप प्रमुख सुशील ठाकुर, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अजय निराला आदि मौजूद थे. गणेश भारती को बधाई बोचहां. जिला उपाध्यक्ष रामएकबाल सिंह, आमोद मिश्र, चंदन कुमार, राजन कुमार सिंह, श्यामसुंदर पटेल आदि ने श्री भारती को बाधाई दी है. बोचहां में भाजपा नेता मातृ शोक बोचहां. प्रखंड के बोरबाड़ा निवासी भाजपा नेता राम एकबाल राय की मां समाजन देवी (85) का शुक्रवार को निधन हो गया. उनके निधन से गांव में मातम छा गया. पार्टी नेता सहित कई लोग सांत्वना देने पहुंचे. उनके निधन पर बेबी कुमारी, शुभद्रा देवी, किसान नेता नीरज नयन, दशरथ साह, नरेंद्र झा, इंद्रजीत कुमार आदि ने शोक जताया है.