नर्स होस्टल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अफरा-तफरी
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच स्थित नर्स होस्टल में बिजली के शॉट सर्किट से शनिवार की रात आग लग गयी. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. इस घटना के बाद हॉस्टल की बिजली काट दी गयी है. इससे हॉस्टल में अंधेरा है. वहां रह रही नर्सों को अंधेरे की वजह से काफी परेशानी हो रही है. हॉस्टल […]
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच स्थित नर्स होस्टल में बिजली के शॉट सर्किट से शनिवार की रात आग लग गयी. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. इस घटना के बाद हॉस्टल की बिजली काट दी गयी है. इससे हॉस्टल में अंधेरा है. वहां रह रही नर्सों को अंधेरे की वजह से काफी परेशानी हो रही है. हॉस्टल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है.होस्टल की वॉर्डेन एन ग्लाइडिस ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे मोटर रूम में शॉर्ट सर्किट हो गया. इस वजह से मोटर में आग लग गयी. तत्काल कॉलेज के बिजली मिस्त्री को बुलाकर बिजली आपूर्ति को बंद करा दी गयी. इसकी मरम्मत के लिए सोमवार को एसकेएमसीएच अधीक्षक जीके ठाकुर को पत्र लिखा जायेगा.